Ad 1
Ad 2
Ad 3

मुम्बई में हाजियों की खिदमत में मुस्तैदी से जुटे रहे जिला अध्यक्ष राशिद शेख

ताहिर कमाल सिद्दीकी : इंदौर

इंदौर। हज 2024 के लिए इंदौर जिला हज कमेटी के जिलाध्यक्ष राशिद शेख के कार्यो की सराहना सभी की ज़ुबान पर है। इंदौर से इस बार मात्र एक फ्लाइट रवाना हुई। बाकी सभी हजयात्री मुंबई से सऊदी अरब के लिए रवाना हुए। लिहाज़ा राशिद शेख जिस जज़्बे से इंदौर में हजयात्रियों की खिदमत में डटे रहे, ठीक इसी तरह वे मुंबई पहुंचकर हाजियों की ख़िदमत में दिन रात मुस्तैदी से जुटे रहे। मुम्बई में आजमीने हज की ख़िदमत के लिए जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने कमर कस ली और खूब पसीना बहाया। उन्होंने इंदौर में हज तरबियती कैंप लगाके, हजयात्रियों को मुम्बई पहुंच कर हज पुस्तिका के अलावा जरूरी चीजें और दवाइयां बांटते हुए भी नज़र आये। कहीं खाने, तो कोई पानी का इंतजाम करते रहे। इंदौर के हजयात्रियों को मुम्बई हज हाउस पर ठहराने की जगह और हज टर्मिनल पर हाजियों खिदमत में हरदम मुस्कुराते तैयार रहे। इंदौर से मुम्बई पहुंच कर राशिद शेख ने जिला के हज मुसाफिरों की मदद की और इस बात का खयाल रखा कि अल्लाह के घर के मेहमानों को कोई तकलीफ न पहुंचे। कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक के सबसे युवा जिला अध्यक्ष ने अपनी ज़िम्मेदारी को बाखूबी निभाकर खुद को साबित कर दिखाया।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment