Ad 1
Ad 2
Ad 3

भीषण गर्मी में ग्रामीण बकरा व्यापारियों व खरीददारों के लिए चाय वाले इक़बाल भाई ने लगाए निशुल्क वाटर केन

ताहिर कमाल सिद्दीकी : इंदौर

इंदौर। सियासत के साथ ख़िदमत की खूबसूरत मिसाल वार्ड साठ रानीपुरा दौलतगंज में देखने को मिली। दरअसल सतरहा जून को ईदुल अज़हा का त्यौहार है। लिहाज़ा कुर्बानी के लिए रानीपुरा वार्ड 60 कोष्टी मोहल्ला में बरसों से बकरा ईद से पहले इतवार के दिन बकरा मंडी लगती है। इस बार भी मंडी लगी है। लेकिन भीषण गर्मी में व्यापारी और खरीददार परेशान न हो इसको देखते हुए स्थानीय समाजसेवी और भाजपा नेता इक़बाल अज्जु ने काबिले तारीफ पहल करते हुए सभी राहगीरों व ग्रामीण क्षेत्र से बकरे लाने वाले ग्रामीणों व समस्त ग्राहकों को निशुल्क साफ सुथरा ठंडा पानी उपलब्ध कराकर सच्ची इंसानियत की ख़िदमत यानी मानव सेवा की मिसाल पेश की।

जनाब इक़बाल अज्जु हजारों रुपए खर्च कर लोगों को शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों वाटर कूलर कैन रखवा दी है। जिससे लोग न सिर्फ राहत महसूस की बल्कि दिल से दुआएं भी दी। उनकी इस पहल की सभी ने तारीफ की।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.