मेघनगर रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले बंद, बोगी ढूंढने में हो रही परेशानी शितल पेयजल की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरे के समान
ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
जिले का एक मात्र सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन मेघनगर में पिछले कई दिनों से शितल जल (ठंडे) पानी के साथ ही अनेक प्रकार की असुविधा से झुझ रहा है !
रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्टेशन पर लगे डिस्प्ले बंद होने के कारण ट्रेन के पहुंचने पर यात्री सामान लाद कर अपनी बोगी में पहुंचने के लिए दौड़ लगाते हुए देखे जा सकते हैं।
जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन मेघनगर है लंबी दूरी पर जाने वाली अधिकांश रेल का स्टॉपेज एक या दो मिनट का ही है। जिनके स्टापेज के समय को बढ़ाने की जरूरत है रतलाम जंक्शन और दाहोद दोनों स्टेशन झाबुआ जिले से काफी दूर पर हैं।
ऐसे में यात्री अपनी यात्रा के लिए मेघनगर रेलवे स्टेशन से ही अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेन का सफर करते हैं। लेकिन कई प्रकार की सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को खासी दिक्कतों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
- भीषण गर्मी के चलते यात्री स्टेशन पर शितल जल पानी के लिए भटक रहे हैं।
- जबकि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर केवल एक ही नल से शितल ठंडा पानी निकलता है। वहीं अन्य नलों में गर्मी के कारण गर्म पानी निकलने से लोगों को पीने का पानी भी खरीदना पड़ रहा है।
- मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर पानी की समस्या बनी हुई है
- प्लेट फार्म 2 का वाटरकूलर बंद था जिसे चालू किया गया
प्रतिदिन रतलाम से मेघनगर ट्रेन में सफर करने वाले प्रतिदिन यात्रा करने वाले अपडाउनर यात्री व अन्य यात्रियों ने बताया की रेलवे स्टेशन पर लगे नलों से निकल रहा पानी गर्म निकलता है जिससे पीना दुश्वार है। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर वाटर कूलर लगा है, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से नल में गर्म पानी ही आता था ।
पत्रकारों ने स्टेशन मास्टर से चर्चा की गई तो बताया कि वाटर कूलर को शीघ्र चालू कर दिया गया है भीषण गर्मी में रेल्वे द्वारा यात्रियों को अब शितल जल ठंडे पानी की सुविधा मिलने लगी है।
वैसे हर साल मेघनगर प्लेट फॉर्म पर सामाजिक संगठन द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शितल जल ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था की जाती रही है लेकिन इस साल नहीं की गई जिले से ट्रेन में पहुंचने वाले यात्री तो पानी के लिए परेशान होते ही हैं।
साथ में लंबी दूरी से पहुंचने वाली ट्रेन के यात्री भी शितल जल ठंडे पानी के लिए स्टेशन पर दौड़ लगाते हुए देखे जा सकते हैं जिससे हादसे होने का डर लगा रहता है !
डिस्प्ले बोर्ड लग तो गए है पर अभी तक चालू नही किये गए जिन्हें शीघ्र चालू किया जाएगा
मेघनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए नए डिस्प्ले बोर्ड लग तो गए है पर अभी तक चालू नही किये गए जिन्हें ठेकेदार व इंजीनियर की तब्दीली की वजह से चालू नही किया जा सका। लेकिन इन्हें शीघ्र ही चालु किया जाएगा लेकिन फिलहाल ऐसे में यात्रियों को अपनी बोगीयो का अंदाजा नहीं लग पा रहा है और भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है कई बार तो वे आम यात्रियों व पुलिस वालों से पूछते नजर आते हैं की एस1, एस 2 कहां आएंगे।
जनरल बोगी किस तरफ को आएगी ट्रेन रुकने के बाद वे अपनी बोगी नंबर के लिए इधर से उधर सामान लेकर दौड़ लगाते देखे जा सकते हैं। ऐसे में महिला एवं बुजुर्गों को परेशानी अधिक होती है। वैसे भी ट्रेन का स्टॉपेज कम रहता है
फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुनः चालू की जाए साथ ही वीकली ट्रेनों को मेघनगर में स्टॉपेज की दरकार
यह की रेल्वे ने लोक डाउन के दौरान से बंद पड़ी फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा के लिए पुनःप्रारंभ की जाए साथ ही बाद्रां उदयपुर ट्रेन व दोपहर में 1.35 पर प्रतिदिन गुजरने वाली अहदाबाद गोरखपुर ट्रेन का स्टापेज दिया मेघनगर में किया जाए तथा रतलाम अजमेर ट्रेन को मेघनगर तक बढ़ाया जाए। साथ ही झांसी बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन नं. 22195/22196 और 02199/02200, अजमेर अरूणाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन नं. 12977/12978, ट्रेन नं. 22901/22902, गुजरात सम्पर्कक्रांति 22913, मुज्जफरपुर एक्सप्रेस 19053, रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस 22975, विरागना एक्सप्रेस 22196, गौरखपुर 19489, हजरत निजामुद्दीन 20945 आदि ट्रेनो का स्टापेज मेघनगर रेलवे स्टेशन पर किया जाए।
मेघनगर स्टेशन को अमृत भारत योजना की तर्ज़ पर खूब सूरत बनाकर सारी सुविधा दी जाएगी
■ रेलवे के मापदंड अनुसार दो प्लेटफॉर्म पर एक-एक वाटर कूलर लगे हैं। जिन्हें प्रतिदिन चेक किया जाता है।प्लेटफार्म नम्बर दो का भी वोटर कूलर चालू कर दिया गया है, वहीं अमृत भारत योजना के तहत प्लेटफॉर्म नंबर तीनो पर कोच डिस्प्ले लगाने का कार्य करीब करीब हो गया है। जिसके पूरा होने पर उसे शुरू कर दिया जाएगा। और वैसे भी मेघनगर स्टेशन को अमृत भारत योजना तहत एयरपोर्ट की तर्ज़ पर खूब सूरत बनाकर सारी सुविधा दी जाएगी पंकज मिश्रा, स्टेशन मास्टर मेघनगर
Please visit the website for more information: TCS24 News