आत्मानंद सिंह | लखीसराय
लखीसराय में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।पीरीबाजार ,चानन थाना एवं एसटीएफ ने नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के गोबरदहा गांव में छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली एवं सेक्शन कमांडर तालो दी उर्फ सोनम मरांडी को गिरफ्तार किया है। सेक्शन कमांडर तालो दी उर्फ सोनम मरांडी के विरुद्ध पीरी बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़, चानन थाना क्षेत्र के गंगटिया घाट में लेवी के लिए ट्रक में आग लगाने और जेसीबी चालक की हत्या करने सहित मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिले में 10 नक्सली कांड दर्ज है।- एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि सोनम मरांडी 2015 से ही संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रही थी। संगठन में यह लीडर की भूमिका में काम कर रही थी।
एसडीपीओ ने बताया कि चानन थाना क्षेत्र के गोरधुआ गांव में वांटेड नक्सली तालो दी उर्फ सोनम मरांडी आई हुई है। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सोनम मरांडी उर्फ तालो दी उर्फ सेक्शन कमांडर के रूप में नक्सली का एक सक्रिय नेतृत्वकर्ता रही है। वह आईईडी बनाने,टाइमर सेट करने,सभी प्रकार का हथियार चलाने और कल पुर्जों के बारे में दक्षता रख रही है। उन्होंने बताया कि हवेली खड़गपुर में मुखिया का अपहरण करने, बरहट में ब्लॉक बिल्डिंग को ध्वस्त करने सहित अन्य कांडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सोनम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।