Ad 1
Ad 2
Ad 3

रंग-ए-महफ़िल व लँगर के साथ हुआ उर्स मुबारक का समापन।

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर

हज़रत दावलशाह वली के 18वें उर्स के समापन पर रंग-ए-महफ़िल और लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें अकीदतमंदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे पहले कव्वाली की महफ़िल में मुम्बई के कव्वाल अज़ीम नाज़ा ने सूफियाना कव्वाली पेश की। मंच पर फ़नकार हज़रत दावलशाह वली उर्स कमेटी के संयोजक हाजी सोहराब पटेल और उर्स कमेटी के अध्यक्ष सादिक़ पटेल ने मुम्बई के फनकार अज़ीम नाज़ा का सम्मान किया।

इस मौके पर कव्वाल अज़ीम नाज़ा ने “उम्मत का सहारा नबी-नबी” उम्दा नातिया कलाम सुनाकर माहौल को सूफियाना रंग में रंग दिया। अतिथि सुरजीतसिंह चड्डा, शेख अलीम, सदाशिव यादव आदि थे। इस मौके पर उर्स कमेटी के संयोजक हाजी सोहराब पटेल, अध्यक्ष हाजी सादिक़ पटेल, उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष फारूक पटेल,मुदस्सिर नागौरी, दिलावर पटेल, कोषाध्यक्ष एहसान ठेकेदार, सचिव सादिक अली, कुदरत, कबाड़ी, सहसचिव सन्नी पटेल, हाजी शरीफ पटेल,अफ़ज़ल ठेकेदार, जितेंद्र चौहान, नाना ठेकेदार आशिक पटेल, दिलीप चौधरी, जनपद सदस्य आबिद हुसैन,, हाजी जावेद ज्वेलर्स, राधेश्याम चौहान, सद्दाम शहंशाह, ज़ुबैर पटेल, अनीस खान, , सोहेल पटेल, गब्बर भाई टेंट वाले सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.