Ad 1
Ad 2
Ad 3

ग्राम पंचायत भोयरा में तालाब गहरीकरण के कार्य का शुभारंभ।

ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सानिध्य में जल गंगा संवर्धन अभियान जन सहभागिता के साथ किए जाने के निर्देशन में जिले में जल संवर्धन से संबंधित जीर्णोद्धार के कार्यों में ग्राम पंचायत भोयरा में तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारंभ, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा सरपंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल संवर्धन के कार्यों का लाभ आने वाले समय में निश्चित ही हमें प्राप्त होगा। जनसहभागिता हमारी संस्कृति में हलमा के रूप में दृष्टिगोचर है और इसी के तहत हमे यह कार्य भी करना है।

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि जल संवर्धन से जुड़े कार्यों के तहत नवाचार का प्रयोग कर सीडबॉल बना कर वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसी के साथ उन्होंने उपस्थित समस्त ग्रामीणों को जल गंगा संवर्धन अभियान के महत्व को बताते हुए नारी शक्ति से सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम में तालाब गहरीकरण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना द्वारा भूमिपूजन कर प्रतीकात्मक रूप से वृक्षारोपण किया गया। सीडबॉल्स का अवलोकन कर उसके माध्यम से होने वाले वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम में जनसहभागिता के माध्यम से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्रम दान कर हलमा पद्धति के महत्व में को दर्शाने का प्रयास किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर एस. एस. मुजाल्दा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ हरि शंकर विश्वकर्मा,संबंधित अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि भानु भूरिया , सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.