Ad 1
Ad 2
Ad 3

देहात थाना पुलिस की बडी कार्यवाही।

गुलशन परुथी | ग्वालियर

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार।

एक 12 बोर का देशी कटटा व एक राउण्ड बरामद।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश शाक्य के नेतृत्व जिला भिण्ड में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थायी वारंटियों पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही जारी है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.06.24 को मुखबिर से सूचना पर से भिण्ड शहर में आईटीआई रोड भिण्ड पर एक आरोपी को एक 12 बोर का देशी कटटा व एक राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को उपलब्ध हुये अवैध कटटा व राउण्ड के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है उक्त सराहनीय कार्य में निरी मुकेश कुमार, उनि विजय शिवहरे, उनि नागेश शर्मा, प्रआर राजेश मदुरिया, गुरूदास, सोनेन्द्र सिंह, आर भूपेन्द्र राजावत, सन्दीप राजावत, अतुल पाण्डेय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

3 Comments

Image

Leave a comment