Ad 1
Ad 2
Ad 3

आजमगढ़ चित्रांश महासभा ने सांसद निरहुआ जी को दिया अपना पूर्ण समर्थन।

ब्यूरो चीफ संदीप शुक्ला | आजमगढ़

23 मई 2024। आजमगढ़ चित्रांश महासभा के अपरंपार भीड़ और महिला शक्तिऔ सैकड़ो उपस्थिति के साथ शहर से सटा बयासी ग्रामसभा में आजमगढ़ चित्रांश महासभा ने शहर से लेकर गांव तक के अपने समस्त कायस्थ परिवार के साथ जबरदस्त भीड़ और शानदार आयोजन करते हुए लोकप्रिय सांसद श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जी का जोरदार स्वागत करते हुए किया पूर्ण समर्थनसदर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू भैया अन्य महत्वपूर्ण लोगों की विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गया।

आजमगढ़ चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव,महामंत्री जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव,संयोजक और चित्रांश महासभा के सांस्कृतिक प्रभारी/संचालक अरविंद श्रीवास्तव ‘चित्रांश’,व्यवस्थापक डॉ० दुर्गेश श्रीवास्तव,चिकित्सा प्रभारी,आकाश दुबे,राजन विश्वकर्मा, आरती श्रीवास्तव,नम्रता श्रीवास्तव,डेजी श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव। पूर्वांचल अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव,संरक्षक मंडल पूर्व प्राचार्य डा० निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव,पूर्व प्रधानाचार्य विजय प्रकाश श्रीवास्तव,डॉ अशोक श्रीवास्तव पूर्व सदस्य उच्च शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश, मात्रृ मंडल की अध्यक्ष,चित्रांश महासभा की संरक्षिका बिन्नी श्रीवास्तव,शक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष, चित्रांग महासभा की संरक्षिका अल्का श्रीवास्तव, आदि बहुत सी चित्रांश महासभा की मात्रृ शक्तिऔं के साथ, क्षेत्र और ग्रामसभा के बहुत से सम्मानित लोग उपस्थित होकर सांसद निरहुआ की जयकारा लगा रहे थे। कार्यक्रम का संयोजक और संचालन प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश ने किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.