Ad 1
Ad 2
Ad 3

थाना पंवासा पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ़्तार।

गुलशन परूथी | उज्जैन

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में त्वरित कार्रवाई एवं रोकथाम हेतु निर्देषित किया गया है। इसी क्रम में थाना पंवासा पुलिस को फरियादिया द्वारा आरोपी विनय पिता जगदीश बैरागी उम्र 28 साल निवासी सुमित किराना स्टोर के पीछे नाले के पास पंवासा मक्सीरोड़ के विरुद्ध शादी का झाँसा देकर गलत काम करने के संबंध में थाना पंवासा पर रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई थी, जिस पर थाना पंवासा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 165/21.05.2024 धारा 376(2)n, 450 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया।

सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी पंवासा श्री उनि रविन्द्र कटारे, उनि हेमलता सस्ता, सउनि एमएस अलावा, मआर दीपशिखा पाटीदार,मआर शिवकन्या।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.