Ad 1
Ad 2
Ad 3

पुलिस ने फर्जी सिम एक्टिवेट कर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधडी करने वाले पश्चिम बंगाल के 3 लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया है।

गुलशन परूथी | उज्जैन

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू इंदिरा नगर नागझिरी का रहने वाला अक्षय तिरवार एवं कन्नौद जिला देवास का रहने वाला सादिक खान जो कि धोखाधडी एवं छलपूर्वक अन्य व्यक्तियों के नाम से सीम एक्टिवेट कर ऑनलाइन धोखाधडी व सायबर फ्रॉड करने वाले पश्चिम बंगाल के तीन व्यक्तियों को सीम बेचकर अवैध लाभ कमाने के लिये तारामंडल गेट के पास खडे हैं।

सूचना पर नानाखेडा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 5 लडकों को पकड़ा और उनके नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अक्षय तिरवार, सादिक खान, शेख महिबुल निवासी पश्चिम बंगाल, बाबन खान निवासी पश्चिम बंगाल और साजन खान बताया। आरोपियों ने पूछताछ में फर्जी सिम खरीदने व बेचने की बात कबूली।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अक्षय तिरवार से 70 सिम खरीदी है जबकि अक्षय ने पुलिस को बताया कि उक्त सिम वह मोंटी निवासी नागदा से लाया था। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू की है।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment