अजमेर जिला कलेक्टर ने जिले के काना खेड़ी ग्राम में की रात्रि चौपाल।
राजेश कुमार वर्मा | जयपुर
राजस्थान की अजमेर जिले के नसीराबाद उपखण्ड की ग्राम पंचायत कानाखेडी में जिला कलेक्टर अजमेर डॉक्टर भारती दीक्षित कि अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नसीराबाद एसडीएम देवी लाल यादव,नसीराबाद तहसीलदार महेश शेषमा, नायब तहसीलदार श्रीनगर रामनिवास, विकास अधिकारी श्रीनगर महेश चौधरी एवम अन्य समस्त विभागो के अधिकारीगण मौजूद रहे ग्राम पंचायत कानाखेड़ी के अलावा अन्य ग्राम पंचायतो के परिवादी भी अपनी परिवेदना लेकर पहुंचे लवेरा निवासी शिवजी राम गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत लवेरा में फैली विभिन्न प्रकार समस्याओं के बारे में रात्रि चौपाल प्रभारी जिला कलेक्टर अजमेर को अवगत कराया इसके तुरंत बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा परिवेदना का हाथों हाथ निस्तारण लिया गया।
लवेरा निवासी हेमराज मेघवंशी ने जिला कलेक्टर अजमेर को बताया कि वर्ष 2021-2022, ओर वर्ष 2022-2023 में मनरेगा योजना में अनुसूचित जाति जनजाति पशु आश्रय स्थल योजना में पात्रता मानदंड पूरे होने बावजूद नरेगा कनिष्ठ सहायक नंदकिशोर जांगिड़, नरेगा पंचायत समिति श्रीनगर जे टी ए हेमलता ने जान बूझकर हेमराज के आवेदन को निरस्त करवाया इस पर जन सुनवाई प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान होगा।