Ad 1
Ad 2
Ad 3

बिल भरते की स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की बिजली तुरंत होगी चालू।Tcs24News

ताहिर कमाल सिद्दिकी | इंदौर

अगले दो माह में ऐसे बिजली उपभोक्ता जो स्मार्ट मीटर से जुड़े है, उनकी बिजली यदि बिल बकाया होने से कटी है, तो बिल भरते ही तुरंत जुड़ जाएगी। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी शाखा पिछले दो माह से आटोमेशन का कार्य कर रही है। इसके तहत सूचना प्रौद्य़ोगिकी से जुड़ी कई सुविधाएं मिलने वाली है। अब तक यदि किसी स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की बिजली बकाया राशि होने पर स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर से काटी जाती थी, तो उपभोक्ता को रसीद दिखाना पड़ती थी, या फिर जोन पर बिजली जुड़वाने के लिए संपर्क करना पड़ता था। अब बिजली कंपनी यह प्रबंध कर रही है कि यदि राशि जोन पर जमा की है तो तुरंत काउंटर से सूचना लाइन जोड़ने वाले आपरेटर को देकर लाइन जोड़ दी जाएगी।

यदि कैशलैस भुगतान किया है तो भारत बिल पैमेंट सर्विस या अन्य माध्यम से तुरंत ही आईवीआरएस नंबर वाले उपभोक्ता द्वारा बिल भरने की सूचना स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर मिल जाएगी। ऑटोमेशन तरीके से अगले ही मिनट संबंधित उपभोक्ता का बकाया सिस्टम पर जीरो दिखाई देने लगेगा एवं बगैर जोन पहुंचे, बगैर सूचना दिए सिर्फ बकाया राशि आन लाइन जमा होते ही स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता की बिजली पुनः संयोजित कर दी जाएगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी की टीम कई कार्य कर रही है, इसमें ऑटोमेशन भी शामिल है, इसका उपयोग अगले माहों से किया जाना है। इसकी तैयारी सिलसिलेवार जारी है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.