Ad 1
Ad 2
Ad 3

देवास रोड की कॉलोनियों के लिए ग्रिड की क्षमता बढ़ाई।Tcs24News

ताहिर कमाल सिद्दिकी | इंदौर

शहर के देवास रोड महालक्ष्मी जोन के तहत आने वाली कॉलोनियों में विद्युत मांग बढ़ने के साथ ही ग्रिड की क्षमता का विस्तार किया गया है। भीषण गर्मी के दौरान यहां बिजली की मांग में 15 प्रतिशत की वृद्धि देख गई थी। इसी के चलते शहर वृत्त के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा के मार्गदर्शन में मांगलिया रोड बिजली सबस्टेशन की क्षमता 2 मेगावाट बढ़ाकर अब 10 मैगावाट कर दी गई है। क्षमता वृद्धि से कांसा ग्रीन, अंसल, पंचवटी, मांगलिया, लसूड़िया मोरी, अरंडिया, एसडीए कंपाउंड ,तलावली चांदा क्षेत्र के लगभग 5 हजार बिजली उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। ग्रिड की क्षमता विस्तार में कार्यपालन यंत्री राजेश दुबे, विनय प्रताप सिंह, उच्च दाब प्रभारी धर्मेन्द्र पंवार, महालक्ष्मी जोन प्रभारी पीके मिश्रा, अखिलेश मंडलोई, संदीप प्रजापत आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.