हजयात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग।
ताहिर कमाल सिद्दिकी | इंदौर
हजयात्रा 2024 पर इंदौर जिला के हजयात्री 26 मई से 9 जून के बीच मुम्बई से उड़ान भरेंगे। इसके लिए इंदौर से हज़ारों हजयात्री व उनके परिजन ट्रेन द्वारा मुम्बई पहुंचेंगे। इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने पत्र लिखकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की है कि हजयात्रियों की सुविधा के लिये इंदौर से मुंबई की पैसेंजर ट्रेन में बोगी बढ़ाने की मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा है हजयात्रियों को 25 मई से 8 जून तक मुम्बई ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही है। इंदौर जिला के लगभग 1600 हजयात्री के साथ हज़ारों परिजन मुम्बई जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। बोगियों की संख्या बढ़ाये जाने से हज़ारों लोग असुविधा से बच जाएंगे।