पहली बार spoton में कम उम्र के बच्चों के लिए समर कैम्प की शुरुआत।
अकोला महाराष्ट्र
अकोला की प्रख्यात इंग्लिश स्पीकिंग तथा सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्पॉटॉन इंग्लिश अकैडमी (Spoton English Academy) द्वारा पहली बार कम उम्र के बच्चों के लिए स्पेशल समर कैम्प शूरु किया गया
है, स्पॉटॉन के प्रसिद्धी अधिकारी ने बताया दाखले के लिए बच्चे की आयु कम से कम 5 साल और अधिकतर 12 होना जरूरी है। यह समर कैम्प स्पेशली डिज़ाइन किया गया है ताकि गर्मी की छुट्टियों में बच्चे एक नई स्किल सिख सके जो जीवनभर काम आती है |
उनके छुट्टियों का सही उपयोग यही होगा कि बच्चे अपना टाइम कि स्किल को सीखने में इन्वेस्ट करे। दाखले के लिए स्पॉटॉन के ऑफिस नम्बर 9156140381 पर सम्पर्क कर सकते है उक्त दाखलो कि आखरी तारीख 25 अप्रैल रखी गई है। उक्त समर कैम्प की कालावधि 70 दिन रहेगी जिसमे बच्चे के रीडिंग, राइटिंग, स्पीकिंग, अंडेरस्टिंग, सॉफ्टस्कील पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, कोर्स को विशेष रूप से ट्रेंड शिक्षकों द्वारा विकसित किया गया है ताकि बच्चा कमसे कम समय मे ज्यादा से ज्यादा स्किल्स सिख सके उन्होंने यह भी बताया की बच्चो को पढ़ाने के लिए ऐसे शिक्षक को नियुक्त किया गया है जो बच्चे की सायकोलॉजी समझकर उसे पढ़ाए |
नागरिको से यह अपील है कि अपने बच्चे के भविषय को बेहतरीन बनाने के लिए उसे मोर्डन स्किल्स सिखाना जरूरी है जिसमे इंग्लिश स्पीकिंग, सॉफ्ट्सकिल्स अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि वह आगे कॉम्पिटिशन में जमा रहे तथा भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो क्योंकि हम हर रोज एक नए युग मे कदम रख रहे है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि स्पॉटोन इंगलिश अकैडमी (spoton english academy) में कोर्स के अनुसार शिक्षक और कोच रखे है साथ ही फॉरेन के ट्रेनर भी है एक्सेंट सीखने के लिए कॉरपरेट ट्रेनिंग के लिए भी ट्रेनर उपलब्ध हैं |