स्पॉटोन इंग्लिश अकैडमी द्वारा ईदगाह पर निशुल्क पेयजल का आयोजन |
ब्यूरो चीफ ज़फर खान | अकोला
पूरे देश में ईद उल फितर का त्यौहार अमन ओ अमान तथा हर्ष व उल्लाहस से मनाया गया,साथ ही अमन ओ अमान एवं भाईचारे की दुआएं की गई, सभी ओर खुशियों का माहौल था, इसी के उपलक्ष्य में हर साल विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन किए जाते है, इस कडी में स्थानीय प्रख्यात इंग्लिश स्पीकिंग क्लास स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी (spoton english academy) द्वारा निशुल्क शीतल पेयजल का आयोजन किया गया था जिससे सैंकड़ो नमाजियों ने अपनी प्यास बुझाई, आयोजको ने बताया की इस शिद्दत की धूप में अगर शीतल जल मिल जाए तो मन प्रसन्न हो जाता है इसीको मद्देनजर रखते हुए अकादमी द्वारा आज ईद के अवसर पर भव्य शीतल जल का निशुल्क आयोजन किया गया था, उन्होंने बताया आने वाले समय में भी अकादमी द्वारा अन्य विभिन्न समाज उपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि शिक्षा के प्रति जागरूकता निर्माण हो तथा लिटरेसी रेट बढ़े। बता दे कि स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी (spoton english academy) एक मात्र इंस्टिट्यूट है जहां विदेशी प्राध्यापको द्वारा भी इंग्लिश तथा सॉफ्ट्सकिल्स (soft skills training) ट्रेनिंग दी जाती है।
उक्त निशुल्क शीतल जल आयोजन में इंजीनियर अवेज़ सिद्दीकी, इंजीनियर शाहिद खान, प्रध्यापक एहतेशाम, पत्रकार जमीर जेके, पत्रकार आसिफ खान, पत्रकार महताब शाह ,पत्रकार सैय्यद जहीर, पत्रकार समीर खान आदि उपस्थित थे।