ईद के मद्देनजर स्पॉटॉन के विद्यार्थियों तथा स्टाफ को एक सप्ताहा तक रहेगी छुट्टी.
जफ़र खान | अकोला
पवित्र रमजान के आगमन के बाद से ही मुसलमान समुदाय इबादत में लगे हुए है, राज्यो में धूप की तेजी चरम पर है इसके उपरांत भी बच्चे बूढ़े सभी मे अपने रब को मनाने के लिए रोजा रख भरपूर इबादत की है, किंतु इस पवित्र माह के जाने का समय करीब आरहा है तथा अनुमान लगाया जारहा है कि 11 अप्रेल 2024 को रमजान ईद मनाई जाएगी समुदाय में एक तरफ पवित्र रमजान माह के जाने का दुख है तो वही ईद की तैयारियों की खुशी भी है । शहर में जाबाजह ईद की तैयारियों की भीड़ नजर आरही है इसी के मद्देनजर शहर की मशहूर इंग्लिश स्पीकिंग क्लास स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी (spoton english academy) द्वारा सभी ऑनलाइन ऑफलाइन के विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को एक सप्ताह की छुट्टी देने का एलान किया है उक्त जानकारी स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी (spoton english academy) के अधिकारियो द्वारा हमारे समाचार पत्र को दी है उन्होंने बताया 14 अप्रैल 2024 से कम्पनी के सभी काम तथा विद्यार्थियों की क्लासेस दुबारा शुरू होजएगी साथ ही किसी भी प्रकार कि सहायता के लिए कम्पनी के नम्बर 9156140381 पर सम्पर्क करने का आव्हान भी उन्होंने किया है।