जागतिक महिला दिन के उपलक्ष्य में महिलाओं का स्पॉटॉन द्वारा किया गया सम्मान
अकोला जफर खान
समूचे विश्व में जागतिक महिला दिन उत्साहपूर्वक मनाया गया इसी कड़ी में स्थानीय प्रख्यात इंग्लिश क्लास स्पॉटॉन इंग्लिश अकैडमी (Spoton English Academy) द्वारा महिलाओ का पुष्पगुच्छ तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही महिला सशक्तिकरण एव महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अजरा मैडम मैडम ने बताया आजके इस नए युग की प्रतियोगिता में टिके रहना है तो एजुकेशन हासिल करना ही पड़ेगा विशेष रूप से महिलाओ को शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है, कहा जाता है की एक लड़के के पढ़ने से एक फैमिली शिक्षित होती है लेकिन एक लडक़ी के शिक्षित होने से पूरा खानदान शिक्षित होजाता है ताहिर मैडम ने बताया बच्चों का पहला स्कूल माँ की गोद ही होती है इसी लिए एक महिला का शिक्षित होना बहुत जरूरी है अल्फिया मैडम ने कहा के अगर आपको प्रतियोगिताओ में विजय प्राप्त करना है तो इंग्लिश स्पीकिंग आना जरूरी है ताकि आप जीवन मे बहतरीन उपलब्धियां प्राप्त कर पाए और अपना एव अपने देश का नाम रौशन कर पाए आप ही अगली पीढ़ी की रहनुमा है उक्त मत उन्होंने अपने भाषण में व्यक्त किए साथ ही उन्होंने स्पॉटॉन इंग्लिश अकैडमी (spoton english academy) द्वारा महिला विशेष शिक्षा मुहिम की सराहना की बात दे कि spoton द्वारा महिलाओं की शिक्षा मुख्य रूप से इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स (English Speaking Skills) डेवलोपमेन्ट की विशेष मुहिम चलाई जारही है जिसमे उच्च शिक्षित महिला ट्रेनर्स द्वारा महिलाओं को स्पीकिंग एवं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी जारही है। उक्त कर्यक्रम में स्पॉटोंन के नासिया सुल्ताना, सनोबर, शिफा तबस्सुम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.