इंदौर में 3 घंटे में 51 लाख पौधे लगाने को लेकर तैयारियां शुरू।
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
शहर इंदौर में 3 घंटे में 51 लाख पौधे लगाकर इतिहास रचने को लेकर तैयारियां की जा रही। आज 30मई गुरुवार को एआईसीटीसीएल दफ्तर पर शाम 5 बजे होने वाली व्यापारी संगठनों की बैठक को लेकर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर एवं मंडल के संयोजकों ने चर्चा की। इस मौके पर संयोजक धीरज खण्डेलवाल, मीडिया प्रभारी जितेंद्र रामनानी, संतोष वाधवानी व भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ इंदौर (महानगर) के पदाधिकारी मौजूद थे। आज होने वाली बैठक में सभी प्रमुख एसोसिएशन की सहभागिता निश्चित हो यह तय किया।
आज शाम 5 बजे एआईसीटीएल दफ्तर में बैठक में कैलाश विजयवर्गीय(नगरीय प्रशासन मंत्री) एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जितेंद्र रामनानी ने बताया कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शहर में 51 लाख वृक्ष लगाने का जो संकल्प लिया है, इस संकल्प के साथ इंदौर शहर के व्यापारी और प्रबुद्धजन उनके साथ खड़े है। क्योंकि वर्तमान में शहर में पर्यावरण की बेहतरी के लिए यह ज़रूरी है।