इंदौर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ सर्वधर्म ने दिया पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन।
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
इंदौर शहर में लगातार हत्या एवं हत्या के प्रयास डकैती,बलात्कार जैसे संगीन अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे इंदौर नगर बदनाम हो रही है, आदतन अपराधियों की गुंडागर्दी चरण सीमा पर है,इसके प्रति पुलिस चुप्पी साध रखी है, इंदौर में आम नागरिक,व्यापारी,महिलाएं एवं गुंडो के आतंक से परेशान है। इन सभी समस्याओं को लेकर सर्वधर्म अध्यक्ष मंजूर बेग के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि शीघ्र ही पुलिस कानूनी कार्रवाई करें। आदतन अपराधी एवं नशे के व्यापार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इंदौर के क्षेत्र में जहां खुलेआम नशे का व्यापार होता है, सभी क्षेत्र की पुलिस को नशे के कारोबारियों की जानकारी रहती है। उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं होना निंदा का विषय है। ज्ञापन में मुख्य रूप से मंजूर बेग, रियाज खान,धर्मेंद्र पेमाल,आशीष राय,मौलाना हकीम, काजीअकबर, वारसी बाबा, फहीम खान, सलीम पटेल, समीर खान, एजाज कुरैशी,यूनुस खान,गोलू शेख, जाकिर खान एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।