Ad 1
Ad 2
Ad 3

समाज की उन्नति होगी तो राष्ट्र की उन्नति होगी।

ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर

समाज की तरक्की के लिए छोटे-छोटे कार्य लक्ष्य बनाकर पूरे कर लिए जाएं तो यह समाजहित के लिए बड़ा काम होगा। समाज की उन्नति होगी तो ही राष्ट्र की उन्नति होगी। उक्त प्रेरक विचार मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सनव्वर पटेल ने खजराना में आयोजित इस्तक़बालिया(स्वागत) कार्यक्रम में व्यक्त किया। ऑल इंडिया गद्दी समाज सेंट्रल कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल खान का इस्तक़बाल साफा बांधकर व पुष्पमालाओं द्वारा किया गया। स्वागत भाषण हजरत नाहरशाह वली दरगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रिजवान पटेल ने दिया। प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल खान ने कहा गद्दी समाज की हर कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। समाज मे शिक्षा व रज़रूरतमंद की मदद पहली प्राथमिकता होगी।

इस मौके पर जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख, उज्जैन के भाजपा नगर मंत्री पंकज त्रिपाठी, नियाज अली सरकार तुकोगंज के सदर अशफाक गोलू, भाजपा नेता महफूज पठान, जिला सचिव साजिद रॉयल, इस्सु पठान, खान बहादुर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोईद पठान, नाहरशाह वली दरगाह के उपाध्यक्ष अज्जू पठान, भाजपा नेता गोलू शेख व अनेक प्रबुद्ध समाजजनों ने इस्माइल खान का स्वागत कर उन्हें गद्दी समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.