कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।
ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के मतगणना कक्षों का निरीक्षण, पोस्टल बेलेट की मतगणना के लिए निर्धारित कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा समुचित प्रबंध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी के साथ कलेक्टर द्वारा 100 मीटर का दायरा निश्चित कर बेरिकेडिंग करने जिससे इवीएम को लाने ले जाने में कोई परेशानी ना हो, मतगणना स्थल के बाहर अनाउंसमेंट सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, मीडिया सेंटर की उचित व्यवस्था, कंट्रोल रूम से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल. कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।