Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में प्रेस्टीज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने एन.एस.एस.डे धूमधाम से मनाया।

गुलशन परुथी - ग्वालियर

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में आज 24.09.2024 को संस्थान के प्रांगण में एन.एस.एस. डे को धूमधाम से मनाया गया।

एन.एस.डे. हर वर्ष 24 सितम्बर को मनाया जाता है और इसका मुख्य कार्य और उद्देश्य युवा छात्र एवं छात्राओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है इस बार एन.एस.एस. का विषय प्लास्टिक मुक्त भारत है जिसे हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया है। संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के व्यक्तिव का संर्वागीण विकास करता है तथा चरित्र के निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरुक करता है और उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रेस्टीज संस्थान की एन.एस.एस. ईकाई महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिये प्रयासरत है। संस्थान की सह-निदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि आज के दिन हमारे संस्थान में बहुत सी गतिविधियाँ कराई गई और जो भी स्वंय सेवक होते हैं वो समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं और उन्होंने यह भी बताया कि हम स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से अपने कॉलेज को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्रयासरत हैं

एन.एस.एस. डे के मौके पर प्रेस्टीज की एन.एस.एस. ईकाई ने एन.एस.एस. गीत, एन.एस.एस. की ताली तथा एन.एस.एस. के व्याख्यान के तहत स्वंय सेवकों ने कॉलेज में प्लास्टिक मुक्त अभियान भी चलाया और प्लास्टिक इकठ्ठा की तथा इसमें एन.एस.एस. ईकाई के करीब 80 से ज्यादा स्वंय सेवक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रेस्टीज संस्थान की एन.एस.एस. ईकाई के प्रोग्राम ऑफिसर आबिल हुसैन ने किया तथा कार्यक्रम के दौरान एन.एस.एस. की अन्य प्रोग्राम ऑफिसर तान्या माधुर भी मौजूद रहीं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.