दोबारा बढ़ाई गई हज 2025 के फार्म भरने की आखिरी तारिख।
ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर
हज 2025 के मुक़द्दस सफर लिए आवेदन की आखिरी तारिख को दूसरी बार आगे बढ़ा दिया गया है। मध्यप्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन रफत वारसी और इंदौर जिला हज कमेटी के जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा ऑनलाइन आवेदन तिथि को 30 सितम्बर तक के लिए विस्तारित कर दिया है। इससे पूर्व 23 सितम्बर तक आवेदन करने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई थी। जिला हज कमेटी के सचिव हाजी अमान मेमन और उपाध्यक्ष सूफी आरिफ ने बताया हज यात्रा की तैयारियों को लेकर हलचल शुरू हो गयी है।जल्द ही हज सुविधा केन्द्र भी खोले जाएंगे। हज यात्रा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होनी जरूरी है। आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं जमा करना होगा। केवल चयनित आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क तीन सौ रुपये बाद में जमा करने होंगे। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम पांच व न्यूनतम एक व्यस्क व दो इन्फेंट आवेदन कर सकेंगे।
वहीं आवेदन फॉर्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी। सभी इच्छुक हज यात्री हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.up.gov.in से आवश्यक जानकारी हासिल कर आवेदन कर सकते हैं।