दीनदयाल नगर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी,भाजपा नेता दिनेश शर्मा की मांग पर सिंधिया ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र।
गुलशन परुथी - ग्वालियर
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर की दीनदयाल नगर कॉलोनी में स्थित 30 विस्तरीय सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ एवं चिकत्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला को पत्र लिखकर अस्पताल में चिकत्सकों की पदस्थापना करने को कहा है। उक्त समस्या को लेकर दीनदयाल नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य दिनेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को इस संबंध में मांग पत्र सौंपकर कहा था कि दीनदयाल नगर के 30 विस्तरीय सिविल अस्पताल में आठ चिकत्सकों के पद हैं और वर्तमान में इस अस्पताल में चार चिकत्सक रिकार्ड में तो पदस्थ है लेकिन जिला चिकत्सा आधिकारी ने उन चार चिकत्सकों में से भी तीन चिकत्सकों को दूसरी जगह अटैच कर रखा है, जिसके परिणाम स्वरूप अब 30 विस्तर का यह अस्पताल केबल एक चिकत्सक के भरोसे चल रहा है।
शर्मा का कहना है कि हर रोज डेढ़ से दो सौ की ओपीडी वाले अस्पताल को जिला चिकित्सा आधिकारी के उदासीन रवैए के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की हजारों आवादी इस चिकत्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाला अस्पताल में चिकत्सीय लाभ लेती है।