Ad 1
Ad 2
Ad 3

नहीं बचेंगे डकैत, पुलिस ने संभाला मोर्चा

गुलशन परुथी - इंदौर

शनिवार दिन रात कनाडिया थाना क्षेत्र में हुई डकैती को लेकर के एडीसीपी जोन 2 अमरेंद्र सिंह, एसीपी कुंदन मंडलोई और टीआई केपी यादव ने मोर्चा संभाल लिया है। डकैती की खबर मिलते ही सबसे एसीपी कुंदन मंडलोई, टीआई केपी यादव और एडीसीपी अमरेंद्र सिंह मोके पर पहुंच गए। खास बात यह रही की इस दौरान एसीपी कुंदन मंडलोई ने पीड़ित वकील डांगी परिवार से न केवल बात की बल्कि उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय रहिवासियों से चर्चा की ओर आश्वासन दिया की डकैत जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे

उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात कनाडिया थाना क्षेत्र के न्यू तिलक नगर एक्सटेंशन कॉलोनी के सेक्टर बी में वकील डांगी के घर में सात बदमाशों ने धावा बोला था। खिड़की से हाथ डालकर दरवाजे की चटनी खोलने के बाद बदमाशों ने घर में प्रवेश किया और जागने पर वकील दांगी की पत्नी माया डांगी पर हथियार अड़ा दिया। उनका मंगल सूत्र गले से खीच लिया। बेटे ललित की नींद खुलने पर उस पर डंडे से हमला किया। उनके पति पर भी डंडे से हमला किया। चीख पुकार सुनकर पीछे के कमरे में पत्नी के साथ सोया बड़ा बेटा प्रदीप जाग गया। इस दौरान डकैतों ने सबसे छोटे बेटे अजय पर भी हमला कर दिया। हथियार लिए बदमाशों ने धमकाते हुए गोदरेज का ताला खोलकर लाकर को तोड़ा और उसमें रखे ₹25000 नकद, जेवर, कान की बालियां निकली और धमकाते हुए भाग निकले। खबर लगते ही सबसे पहले खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई मौके पर पहुंचे।

उन्होंने न केवल डांगी परिवार को ढाढस बंधाया बल्कि कहा कि बदमाश जो कोई भी हो जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कॉलोनी में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। साथ ही बताया कि वे लोग हमेशा सचेत रहे और नगर सुरक्षा समिति से जुड़े। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में थाना प्रभारी के साथ उनके व बिट के पुलिस कर्मियों के नंबर भी जगह-जगह लिखे जाएंगे ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर वे तत्काल पुलिस को सूचना दे सके।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1