Ad 1
Ad 2
Ad 3

हर बार की तरह सड़क यातायात सुरक्षा के अंतर्गत एस पी राजेश सिंह चंदेल और यातायात पुलिस के साथ नगर निगम के यातायात (मंत्री) प्रभारी माठू यादव ने रैली निकाल कर यातायात नियमों के पालन की अपील की

पवन परुथी - ग्वालियर

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल के नेतृत्व शहर में रैली निकाल कर यातायात नियमों की समझाइस दी साथ में डीएसपी ट्रैफिक अजीत चौहान, यातायात थाना प्रभारी गोला का मंदिर धनंजय शर्मा, एवं यातायात थाना प्रभारी झांसी रोड सूबेदार प्रमोद साहू यातायात थाना प्रभारी कंपू अभिषेक रघुवंशी एवं आरटीओ ग्वालियर एच के सिंह के साथ आज यातायात सुधार के लिए रैली के रूप में सभी शहर वासियों को समझाइस के लिए कार्यक्रम किया।सभी यातायात व्यवस्था में अपना सहयोग दे तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प करें। अपना जीवन बचाऐ है सामने वाले का बचाऐ हेलमेट का प्रयोग करें सीट बेल्ट का प्रयोग करें गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें। गाड़ी चलाते समय नशा न करें एवं ट्रैफिक नियमों का भी पालन करें।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment