Ad 1
Ad 2
Ad 3

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्टोरेंटों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण

ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिंदुस्तानी – झाबुआ

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडा के आदेशानुसार एसडीएम तरूण जैन के मार्गदर्शन में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हाट बाजार के दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। थांदला क्षेत्र. थांदला पेटलावद रोड स्थित प्रेम ढाबा एवं न्यू देवराज होटल पर व्यावसायिक श्रेणी के गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जाना पाया गया।

इसी प्रकार पेटलावद रोड स्थित मारुति होटल से निरीक्षण के दौरान घरेलू श्रेणी के गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग पाए जाने पर मौके से दो सिलेंडर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।इस दौरान नायब तहसीलदार पलकेश परमार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला सुरेश तोमर उपस्थित थे। जाँच पड़ताल। क्षेत्र में इसी प्रकार की जांच कार्यवाही जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment