भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल का कलेक्टर श्रीमती चौहान ने लिया जायजा।

पवन परुथी - ग्वालियर

बेरीकेटिंग व लाइट व्यवस्था को और बढ़ाने के दिए निर्देश।

सागरताल के सामने बड़ी व मध्यम मूर्तियों के लिए विसर्जन के लिए बनाया गया है अस्थायी जलाशय।

एसपी, नगर निगम आयुक्त व एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान रहे मौजूद।

भगवान श्रीगणेश की बड़ी एवं मध्यम प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये सागरताल के सामने बनाए गए अस्थायी जलाशय की व्यवस्थाओं का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को जायजा लिया। डोल ग्यारस यानि शनिवार को सायंकाल 6 बजे तक भगवान गणेश जी की छोटी-बड़ी लगभग 350 मूर्तियों का विसर्जन हो चुका था। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस दौरान निर्देश दिए कि अस्थायी जलाशय परिसर के आसपास रोशनी की व्यवस्था और बढ़ाएं। साथ ही बड़ी व छोटी मूर्तियों के विसर्जन के लिए अलग-अलग कतार लगाई जाएं, जिससे सुव्यवस्थित ढंग से विसर्जन हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन एवं एसडीएम श्री अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने यह भी निर्देश दिए कि विसर्जन स्थल के आस-पास बेरीकेटिंग को और बढ़ाएं, जिससे श्रृद्धालुजन सुविधाजनक तरीके से जलाशय में पहुँचकर प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकें। उन्होंने श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर यातायात डायवर्ट भी किया जा सकता है। अस्थायी जलाशय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि अनंत चतुर्दशी के दिन अस्थायी जलाशय पर महिला पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के लिये भी कहा।

सागरताल के सामने बनाए गए अस्थायी जलाशय में मूर्तियों के विसर्जन के लिये पानी की कमी न पड़े। इसके लिये पंप द्वारा लगातार पानी भरा जा रहा है। साथ ही टेंकर के जरिए भी जलाशय में पानी भरा जा रहा है।

छोटी मूर्तियों के विसर्जन स्थल कटोराताल का भी लिया जायजा।

शहर में भगवान गणेश जी की छोटी मूर्तियों के विसर्जन के लिये कटोराताल के कोने पर छोटा कुण्ड बनाया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को कटोराताल पहुँचकर मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था देखी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.