आधी रात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निकले औचक निरीक्षण पर
राजेश वर्मा - अजमेर, राजस्थान
जयपुर जंक्शन के पास सदर थाने में पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस थाने में देखा रजिस्टर, एक-एक स्टाफ की ली जानकारी, रोजनामचे की भी ली जानकारी, FIR से लेकर इलाके में होने वाली गश्त के बारे में पूछा, पुलिस से भी आत्मीयता के भाव के साथ पूछा चुनौतियों को, मुख्यमंत्री ने आधी रात के बाद जाना शहर का हाल जाना व विश्राम स्थल को भी देखा व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए