• Sat. Aug 30th, 2025

झाबुआ रतलाम सांसद डामोर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई

ByTcs24News

Dec 28, 2023
झाबुआ रतलाम सांसद डामोर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई

ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिंदुस्तानी झाबुआ झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी.


एमओआरटीएच के मापदंड के अनुसार छह नए ब्लैक स्पॉट हैं, जिनमें खेड़ा फाटा (थाना कल्याणपुरा), कालीदेवी पुलिस स्टेशन और छापरी फाटा (थाना कल्याणपुरा) के बीच, रंभापुर (थाना मेघनगर), दशहरा मैदान के पास (थाना थांदला), गांव शामिल हैं बोरवा, गट्टू घाटी और कुशलगढ़। कल्याणपुरा-पेटलावद मार्ग (थाना थांदला) एवं ग्राम मुंडत उमरा फलिया (कल्याणपुरा थाना) पर वाहन दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सुधारात्मक उपाय किये गये है।
ऐसे स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक, ब्लिंकर आदि अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisements


वर्ष 2023 में जिले में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने और पीक आवर्स में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कुल 10,315 चालान की कार्रवाई की गई।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 20 नवम्बर 2023 से लगातार ”विशेष जागरूकता अभियान” चलाकर दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी। और जागरूकता अभियान के हिस्से के रूप में, रैलियां, पंपलेट का वितरण और यातायात रथ का आयोजन किया जाएगा। जन जागरूकता संदेश दिये जा रहे हैं।


इसके चलते जिले में होने वाली वाहन दुर्घटनाओं और मौतों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है।
20 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक हेलमेट न पहनने वालों के विरुद्ध कुल 1781 चालान की कार्यवाही कर 534300 रूपये समन शुल्क लिया गया तथा सीट बेल्ट न लगाने पर 489 चालान कर 244500 रूपये समन शुल्क अदा किया गया
वर्ष 2023 में कुल 284 वाहन दुर्घटनाओं में 379 लोग घायल हुए तथा 55 की मृत्यु हुई। सांसद ने कहा कि यातायात जागरूकता को लेकर स्कूलों व कॉलेजों में यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाए तथा छात्र-छात्राओं को वाहन लाइसेंस के लिए प्रेरित किया जाए तथा हेलमेट लगाएं तथा निर्धारित गति से वाहन चलाएं। इस दौरान कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौनल भाबर सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer