• Sat. Aug 30th, 2025

भारतीय मूल्यों की समावेशी है नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’-श्रीवास्तव।Tcs24News.

ByTcs24News

May 23, 2024
भारतीय मूल्यों की समावेशी है नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’-श्रीवास्तव।Tcs24News.

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर।’एक राष्ट्र, एक शिक्षा नीति’ से राष्ट्र के उत्थान निर्माण के साथ- साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्यापक कार्य हो रहा है। यह जानकारी स्टेट प्रेस क्लब, म. प्र. के ‘संवाद’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन के पश्चिम क्षेत्र प्रमुख एवं महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के कुलपति प्रो. डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव ने दी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनइपी) 20-20 को लागू हुए तीन वर्ष हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य सभी को शिक्षा, समानता, गुणवत्ता, शिक्षा को सबके लिए वहन करने योग्य बनाना, कौशल विकास को प्रधानता और उद्यमिता का विकास करना है।

उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय ज्ञान परंपरा के मानवीय मूल्य पर आधारित है, इसमें भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रमुख स्तंभों जैसे आयुर्वेद अर्थशास्त्र आदि का समावेश किया गया है। यह नीति पूरे राष्ट्र को शिक्षित करने के साथ-साथ सबको उसके अनुरूप शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार प्रदान करती है। यथासंभव हर विद्यार्थी को पढ़ने के बारंबार अवसर मिलें, यह इसकी विशेषता है। विद्यार्थी यदि किसी कारण से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ता है तो उसे पूरे किए गए कोर्स के बदले में क्रेडिट प्राप्त होंगे। उसने जिस जगह पर पढ़ाई छोड़ी है वह वहां से है उसे पुनः प्रारंभ कर सकेगा।

पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में भारत। ……

कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2020 से क्रियान्वयन में आईं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को पुनः विश्व गुरू बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अभी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र यूएसए के साथ यूरोपीय देशों में पढ़ने जाते हैं लेकिन इस नीति के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में ही 64 देशों के 2500 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय, गुजरात राज्य की गिफ्ट सिटी में सेंटर्स के साथ काम कर रहे हैं। वहीं आईआईटी और आईआईएम ने अपने कैंपस दुबई तथा अबूधाबी में खोले हैं। स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने कुलपति प्रो. श्रीवास्तव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer