• Sat. Aug 30th, 2025

ओवरलोड ट्रक गन्ना भरे सड़कों पर ‘यमदूत’ बनकर दौड़ रहे हैं

ByTcs24News

Dec 26, 2023
ओवरलोड ट्रक गन्ना भरे सड़कों पर ‘यमदूत’ बनकर दौड़ रहे हैंखीरी प्रशासन को आईना दिखा रहे ओवरलोड ट्रक! राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल साहब! दौड़ने लगे गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक, दे रहे हादसे को सड़कों पर 'यमदूत'

एस.पी.तिवारी – खीरी

  • खीरी प्रशासन को आईना दिखा रहे ओवरलोड ट्रक! राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल साहब! दौड़ने लगे गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक, दे रहे हादसे को दावत
  • साहब और कितना जोखिम! ओवरलोडिंग की हद पार, गन्ना भरे ट्रक का वीडियो देख उड़ेंगे होश, खमरिया पंडित चीनी मिल का मामला!

लखीमपुर-खीरी। ओवरलोडिंग रोकने में प्रशासन खीरी नाकाम साबित हो रहा है। यहां बेखौफ होकर ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली में ओवरलोड गन्ना भरकर ढोया जा रहा है, जो राहगीरों के लिए जान का खतरा बना हुआ हैं वहीं स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जिससे आए दिन बड़े हादसे हो रहे हैं।

“राहगीरों की अटक जाती हैं सांसें!

Advertisements

वर्तमान में गन्ना पेराई सत्र चल रहा है खमरिया पंडित कस्बे में होकर ट्रक चीनी मिल होकर गुजरता हैं वहीं किराये पर चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियो मे भी ओवरलोड गन्ना भरा जा रहा है उक्त वाहनों के मालिक ज्यादा मुनाफा के चलते ओवरलोड गन्ना भरवाते हैं। जब ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली कस्बों व सड़क पर गुजरती हैं तो राहगीरों की सांसें अटक जाती हैं। क्षमता से ज्यादा गन्ना भरा होने के कारण ट्रैक्टर आगे से सलामी करते चलते हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना खतरनाक हैं चीनी मिल खमरिया पंडित के ओवरलोड गन्ना ढोने वाले ट्रक!
क्रय केंद्रों से गन्ना लादकर चीनी मिलों को जा रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक एवं ट्राले हादसे को निमंत्रण देने लगे हैं। वाहनों में वजूद से अधिक गन्ना लादकर चीनी मिल ले जाया जा रहा है। संपर्क मार्गों से लेकर हाइवे पर गन्ने से लदे ट्रकों का बेरोकटोक संचालन हो रहा है। जबकि, हर वर्ष इस तरह के ओवरलोड ट्रक लोगों पर आफत का कारण बनते हैं।


जब ओवरलोड गन्ना भरकर ट्रक सड़क पर चलते हैं तो पास से गुजरने वाले राहगीरों की सांसें थम जाती हैं।
खमरिया पंडित शुगर मिल क्या शुरू हुईं, समझो सड़कों पर आफत दौड़ने लगी है। दरअसल, गन्ना ट्रकों में भरकर शुगर मिल में पहुंचता है, लेकिन हर बार ट्रकों के लिए गाइड लाइन जारी होती है। सब कागजों में ही नजर आती है पेराई सत्र चल रहा है ऐसे में सड़कों पर गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक नजर आने लगे हैं। जिस समय सड़क से चीनी मिल खमरिया पंडित के लिए जी टी सी, टी टी सी, आशीर्वाद, के जी एन आदि ग्रुपों के अलावा कुछ प्राइवेट ट्रक ओवरलोड होकर गुजरते हैं, उस समय राहगीर सहम जाते हैं। दिन हो या रात सड़कों पर गन्ने से लदे ओवरलोड वाहन लोगों के लिए मुसीबत पैदा करते नजर आ रहे फिलहाल शिकायतों के बाद भी बेरोकटोक ट्रक सड़कों व कस्बों पर दौड़ रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer