• Sun. Apr 27th, 2025

छोटे सपने देखना बड़ा जुर्म: एक्टर सैय्यद उमेर | Tcs24 News

ByTcs24News

Sep 8, 2024
छोटे सपने देखना बड़ा जुर्म: एक्टर सैय्यद उमेर | Tcs24 News

ज़फर खान – अकोला

Advertisements

मनुष्य अपने जीवन में सबकुछ हासिल कर सकता है, बस जरूरत है पॉजिटिव माइंडसेट और संकल्पना की,जीवन में वह सबकुछ मिल सकता है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं बड़े सपने दिखिए छोटे सपने देखना बड़ा जुर्म है उक्त व्यक्तव्य प्रख्यात अदाकार सैय्यद उमेर ने व्यक्त किए वे spoton english academy द्वारा आयोजित एक दिवसीय माइंडसेट एवं पॉजिटिव थिंकिंग वेबिनार प्रशिक्षण विद्यार्थियों को संबोधित कररहे थे आगे उन्हें कहा जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि जीवन यापन करने के लिए भोजन करना है, उन्होंने स्पॉटोन द्वारा गेस्ट लेक्चर सिस्टम की सराहना भी की। बता दे कि स्पॉटोन इंग्लिश अकैडमी एक सॉफ्ट्सकिल्स ट्रेनिंग संस्था है जहाँ हर उम्र के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती हैं, जहाँ इंटरनेशनल ट्रेनर भी उपलब्ध हैं जिससे विद्यार्थियों को न सिर्फ इंग्लिश स्पीकिंग सीखने सहायता मिल रही हैं बल्कि सॉफ्ट्सकिल्स ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer