झाबुआ (रहीम शेरानी), कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना गया।जनसुनवाई में आवेदक कमलेश सेतन निवासी पारा जिला झाबुआ ने द्वारा पारा में संचालित थोक उपभोक्ता भण्डार की दुकान पर पदस्थ सेल्समेन द्वारा समय पर दुकान खोलने और बंद करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदिका श्रीमती सविता पति नरवरसिंह निवासी टीचर्स कालोनी मेघनगर तहसील मेघनगर द्वारा उनके पति का 12 नवम्बर 2023 को एक्सीडेंट हो जाने से सरकारी सहायता राशि प्रदान करने हेतु आवेदन दिया गया।प्रार्थीया सागरी पति कालू गामड़ निवासी ग्राम गरवाड़ा तहसील पेटलावद द्वारा पति की मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रताप पिता वरसिंह डांगी निवासी ग्राम माछलिया तहसील रामा ने बताया की कपिल धारा कूप योजनान्तर्गत खनन किया गया था जिसकी शेष राशि प्राप्त नहीं हुई है शेष राशि दिलवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक राहुल पिता जुवानसिंह मचार निवासी ग्राम काकरादरा बड़ा के सरपंच द्वारा गाँव में चेक डेम, पुलिया का निर्माण कार्यो में गिट्टी का उपयोग नहीं कर करने एवं कार्यो में भ्रष्टाचार करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार जनसुनवाई में 29 आवेदन आए।
कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।