• Sat. Aug 30th, 2025

स्व. प्रभात झा ने सही मायने में अभिभावक की भूमिका निभाई – मुख्यमंत्री डॉ. यादव।

ByTcs24 News

Aug 14, 2024
स्व. प्रभात झा ने सही मायने में अभिभावक की भूमिका निभाई – मुख्यमंत्री डॉ. यादव।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वर्गीय प्रभात झा को सम्मानित करते हुए उन्हें एक सच्चे अभिभावक के रूप में मान्यता दी, जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया

गुलशन परुथी – ग्वालियर

ग्वालियर में स्व. प्रभात झा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने
श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को ग्वालियर में स्व. प्रभात झा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने स्व. प्रभात झा को याद करते हुए कहा कि वे छोटे से छोटे कार्यकर्ता की चिंता करते थे। स्व. झा ने सही मायने में अभिभावक की भूमिका का निर्वहन किया। उनका सम्पूर्ण जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के समय से मेरे प्रभात झा जी के साथ आत्मीय संबंध रहे। उनके विचार हम सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे।
ग्वालियर में कैंसर अस्पताल परिसर स्थित शीतला सहाय सभागार में स्व. प्रभात झा को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिये श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रभात झा जी संकल्प के धनी थे और जो कहते थे उसे करके दिखाते थे। अभाव में भी कैसे सफलतापूर्वक भूमिका निभाई जा सकती है इसकी झलक प्रभात झा जी के व्यक्तित्व व कृतित्व में साफ दिखाई देती थी। उन्होंने न केवल प्रखर पत्रकारिता की बल्कि संकल्पबद्ध होकर संगठन का काम किया।

Advertisements

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरी जब भी प्रभात झा जी से मुलाकात हुई तो हमें कुछ न कुछ नया सीखने को मिला। सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा ने कहा कि प्रभात झा जी के विचार प्रेरणादायी है। वे एक आदर्श राजनेता थे। छोटे से छोटे कार्यकर्ता से मिलना और उनकी चिंता करना उनके स्वभाव में शामिल था। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्व. प्रभात झा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये भेजे गए शोक संदेश का वाचन किया। सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रभात झा जी से मिला मार्गदर्शन हम सभी को सदैव संबल प्रदान करता रहेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रभात झा जी के पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी एवं पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने विचार व्यक्त कर स्व. प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धाजंलि सभा में इन जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा में नवीन एवं नवनीकरण ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर तथा श्री हितानंद शर्मा, श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्री लोकेन्द्र पारासर, जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्रीमती सुमन शर्मा, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री श्रीधर पडारकर, श्री शैलेन्द्र बरूआ, श्री जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक श्री कमलापथ आर्य, श्री दीपक सचेती, श्री अरूण चतुर्वेदी, डॉ. बीआर श्रीवास्तव, अरूण जैन व श्री आशीष अग्रवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer