• Sat. Aug 30th, 2025

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

ByTcs24 News

Aug 12, 2024
कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने तथा समय पर जवाब देने और जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। जनसुनवाई में आवेदक समस्त ग्राम वासी ग्राम पंचायत पाडलघाटी के ग्राम कालापानी द्वारा बताया गया कि स्कूल से मुणीया फलिये तक डामर रोड व नेगड़ी नदी पर पुलिया निर्माण करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक नाहरसिंह पिता वरसिंह अजनार निवासी ग्राम बाकिया तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि अनावेदक बालू पिता नंदा अजनार द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर विक्रय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक सोमला पिता स्व. मुलिया परमार निवासी ग्राम देवली मनासिया तहसील रामा द्वारा बताया गया कि विपक्षी के द्वारा धोखाधडी करके जमीन को अपने नाम करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

Advertisements

आवेदिका श्रीमती सायरा बी पति स्व, नियाज मेघनगर ने बताया के मेरे पति की मृत्यु 26/ 12/ 2022 को हो चुकी है मध्य प्रदेश शासन की कर्मकार कल्याण मंडल की योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, आवेदीका रेखा वेबा बाबूलाल शर्मा निवासी ग्राम पंचायत रामगढ़ तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि उसकी माँ गंभीर बीमारी से जूझ रही है जिससे उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका थावरीबाई पति चुनिया निनामा निवासी ग्राम बेडदा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि वन विभाग की जमीन पर 2005 से पूर्व में कब्ज़ा था उसका पट्टा देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक समस्त ग्राम पंचायत डाबड़ी के ग्राम नवापाडा, रुपारेल, कचनारिया, हवारुंडा, छावनी, भिमती के लोगों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच द्वारा समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र आईडी किसी अन्य व्यक्ति कों देकर अवैध वसूली करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका शबनम बी कादरी निवासी मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि कर्मकार योजना के तहत लिए गए ऋण की सबसिडी प्रदाय न करने तथा सबसिडी के नाम पर राशि की मांग पर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक हेमराज पिता दगु सोनार्थी निवासी ग्राम परवलिया तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षीगणों द्वारा जबरन बल पूर्वक भूमि खेड़ना, अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बंध करने तथा झगडा करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक माया पिता बालू डामोर निवासी ग्राम बियाडाबर ग्राम पंचायत भूतेडी द्वारा बताया गया कि उनको विकलांगता पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 58 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस बघेल एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer