• Sat. Aug 30th, 2025

कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व समाधान शिविर के आयोजन द्वारा अनूठी पहल।

ByTcs24News

Aug 1, 2024
कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व समाधान शिविर के आयोजन द्वारा अनूठी पहल।कलेक्टर ने राजस्व कार्यों के त्वरित समाधान, दक्षता के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से राजस्व समाधान शिविर का आयोजन कर एक अनूठी पहल की शुरुआत की।

अली असगर बोहरा – झाबुआ।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 18 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महाभियान 2.0 का आयोजन कर राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा शासन की मंशा अनुसार आम जन को राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अनूठी पहल करते हुए प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 29 जुलाई 2024 को 13 ग्राम पचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन करवाया है। तहसील रामा में आवेदक अजय पिता रमेश निवासी माछलिया द्वारा पानी की निकासी नहीं होने के संबंध में राजस्व समाधान शिविर में आवेदन दिया गया जिसके तत्काल निराकरण के लिए तहसीलदार रामा टी. विस्के व सीईओ जनपद रामा श्रीमती संगीता गुण्डिया द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर निराकरण किया गया।

Advertisements

इसी प्रकार टप्पा तहसील झकनावदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोलासा में पूर्व से दर्ज 3 फ़ौती नामांतरणों का आदेश पारित किया गया। शिविर में आए लाभार्थियों का आधार समग्र के कुल 688 ईकेवाईसीपीएम किसान योजना के कुल 127 ईकेवाईसी किए गए। साथी ही कृषकों के नक्शों की कुल 50 तरमीम की गई। शिविर में फ़ौती नामांतरण के तहत कुल 157 आवेदन प्राप्त हुए तथा शिविर के अतिरिक्त तहसील पेटलावद के अन्य ग्रामों में 81 का वाचन कर कुल 283 फौती नामांतरण प्राप्त किए, इस प्रकार कुल 440 फ़ौती नामांतरण के आवेदन प्राप्त हुए। जिले में कुल 1308 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1055 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer