• Sat. Aug 30th, 2025

सीएचसी फरधान में चर्मरोग बचाव शिविर आयोजित।

ByTcs24News

Jul 31, 2024
सीएचसी फरधान में चर्मरोग बचाव शिविर आयोजित।सीएचसी फरधान में चर्म रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समुदाय के लोगों की निशुल्क जांच और उपचार किया गया।

एस.पी.तिवारी – लखीमपुर-खीरी

  • चिपचिपी गर्मी में बढ़े चर्म रोगी, पसीने से बढ़ रही त्‍वचा की समस्‍याएं, बरतें सावधानी।
  • पसीना अधिक आने से बढ़ रही है त्वचा में फंगल संक्रमण की समस्या – अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई।

चिपचिपी गर्मी में चर्म रोगियों की संख्या बढ़ गई है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी चिकित्सकों के यहां भी रोगी पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, थोड़ी सावधानी बरतेंगे तो त्वचा संबंधित परेशानी से काफी हद तक बचे रहेंगे। दरअसल, पिछले काफी दिनों से उमस भरी गर्मी का प्रकोप है। इसमें पसीना बहुत अधिक निकल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फरधान के अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई ने बताया कि पसीने के कारण त्वचा में फंगल संक्रमण होता है। ऐसे में दाद, खाज-खुजली, शरीर में दाने निकलने जैसी समस्या से ग्रस्त मरीज अधिक आ रहे हैं। दरअसल, पसीना बहुत अधिक निकल रहा है। लोग सुबह काम पर निकल जाते हैं और दिन भर पसीना आता है और सूखता है। ऐसे में चर्म रोग की दिक्कत बढ़ जाती है। तेज धूप में त्वचा झुलसती है, जिसे सनबर्न कहते हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ० सुश्मिता ने बताया कि दिनभर अधिक पसीना आता है तो शाम को घर जाकर नहाएं और सभी अंगों की अच्छे से सफाई करें त्वचा पर कोई दिक्कत है तो चिकित्सक को दिखाएं लापरवाही से समस्या बढ़ सकती है।

उल्टी दस्त के मरीज भी आ रहे सीएचसी।

गर्मी के कारण उल्टी-दस्त के मरीज भी आ रहे हैं। टाइफाइड के भी कुछ मरीज आ रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. अमित बाजपेई ने बताया कि चर्म रोग और उल्टी-दस्त में काम आने वाली दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता है। इस मौसम में ऐसे रोगी बढ़ते ही हैं।

Advertisements

ऐसे करें बचाव‌ : डॉ. सुश्मिता –

  • सूती एवं हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें।
  • अधिक पसीना आने पर कपड़े बदल लें।
  • डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल करें।
  • प्रतिदिन तीन से चार लीटर पानी पिएं।
  • सभी अंगों की अच्छे से सफाई करें।
  • प्रतिदिन नहाएं और हो सके तो शाम को भी नहा लें।
  • मौसमी फल और सब्जियों का अधिक सेवन करें।
  • तेज धूप में बाहर निकलने से बचाव करें।
  • घर से बाहर निकले तो छाता/गमछा का प्रयोग करें।

क्या बोले सीएचसी अधीक्षक:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में डॉक्टर सुष्मिता अग्निहोत्री (त्वचा रोग विशेषज्ञ) के द्वार 46 मरीज देखे गए जिसमें से सभी संक्रमण से प्रभावित थे उन्हें दवाइयां दी गई और सफाई के बारे में जागरूक किया गया शनिवार को अस्पताल में 225 मरीजों को देखा गया मेले का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लाल जी पासी ने किया।

(अधीक्षक फरधान, डॉ. अमित बाजपेई)

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer