• Sat. Aug 30th, 2025

उज्जैन पुलिस – थाना राघवी पुलिस की तत्परता से 15 वर्षीय बालिका को किया गया दस्तयाब।

ByTcs24News

Jul 19, 2024
उज्जैन पुलिस – थाना राघवी पुलिस की तत्परता से 15 वर्षीय बालिका को किया गया दस्तयाब।राघवी पुलिस स्टेशन की त्वरित कार्रवाई की बदौलत उज्जैन पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की को जल्दी से बरामद किया, जो मामले को संभालने में उनके समर्पण और दक्षता को दर्शाता है।

गुलशन परुथी- ग्वालियर

48 घंटे के भीतर बालिका को सकुशल दस्त्याब कर किया परिजनों के सुपुर्द।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में नाबालिक बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी के सबंध में अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements

इसी क्रम में दिनांक 16.07.24 को थाना राघवी पर फरियादी निवासी ग्राम आक्याजस्सा द्वारा शिकायत की जिसमें बताया कि उनकी बालिका उम्र 15 साल घर से स्कूल गई थी। वह स्कूल से कही चली गई या अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर कर ले गया। फरियादी की शिकायत पर थाना राघवी पर अप.क्र.135/24 धारा 137 (2) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राघवी द्वारा विशेष टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालिका उम्र 15 निवासी ग्राम आक्याजस्सा थाना राघवी को 48 घंटे के अंदर दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्य में थाना प्रभारी उनि. वीरेन्द्रसिंह, सउनि सेवाराम डोडियार, आर. रविन्द्रसिहं, आर. जितेन्द्रसिहं, म.आर हेमलता बैरागी, सैनिक महोनदास की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer