• Sat. Aug 30th, 2025

के. के. शाह हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीन से सिटी स्कैन की हुई शुरुआत 64 स्लाइड की यह मशीन चुनिंदा शहरों में।

ByTcs24News

Jul 19, 2024
के. के. शाह हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीन से सिटी स्कैन की हुई शुरुआत 64 स्लाइड की यह मशीन चुनिंदा शहरों में।के.के. शाह अस्पताल ने चुनिंदा शहरों में उपलब्ध अत्याधुनिक 64-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन शुरू की है, जो रोगियों के लिए निदान क्षमताओं को बढ़ाएगी।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

ग्रामीण अंचल के झाबुआ ज़िलें के थांदला नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांति लाते हुए के. के. शाह हॉस्पिटल न केवल विशेषज्ञ डॉक्टरों को उपलब्ध करवा रहा है अपितु रोगियों की जाँच व ऑपरेशन के लिए भी अत्याधुनिक यंत्रों की स्थापना कर रहा है। सेवा समर्पण का लक्ष्य जब कोई अपने मन में संजो लेता है तो वह ग्रामीण अंचल में भी श्रेष्ठ सुविधाओं को स्थापित करने में कोई संकोच नही करता है।

हाल ही में के के शाह हॉस्पिटल में जीवदया 64 स्लाइड वाली अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत हुई। उक्त जानकारी देते हुए शाह हॉस्पिटल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर जाने माने हड्डी रोग व जॉइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ अमित शाह ने बताया कि शाह हॉस्पिटल अत्याधुनिक उपकरणों व स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से इस ज़िलें का सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल होगा। यहाँ 65 बेड की स्वीकृति है वही आने वालें समय में आयुष्मान कार्ड व मेडिक्लेम धारक रोगी भी बड़े से बड़ा ऑपरेशन शासकीय दरों पर करा सकेंगें।

Advertisements

उन्होंनें बताया की आज से सीटी स्कैन की शुरुआत हुई है। यह 64 स्लाइड की हाई टेक्नोलॉजी की यह मशीन चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है वही इस डूंगर मालवा में पहली है। इसी के साथ दो डायलिस सेंटर शुरू किये जा रहे है जो ब्लड ट्रांसप्लांट के न्यूनतम दर पर काम करेंगें। आने वालें समय में हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की शुरुआत भी की जाएगी।

शाह ने बताया की इस हॉस्पिटल में जहाँ नित्य चौवीसी घण्टें सातों दिन हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामान्य सर्जन उपलब्ध है वही सोमवार को डॉ.श्याम सोनी (जनरल फिजिशियन), डॉ.ओमकार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ.हेमन्त चौहान (जनरल फिजिशियन), मंगलवार को डॉ.अजय जैन (एमडी मेडिसिन,सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ.यश हाड़ा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ.नैतिक पांचाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ.हेमन्त चौहान (जनरल फिजिशियन) बुधवार को डॉ.हंशा शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. कीर्ति शाह (जनरल फिजिशियन), डॉ.नैतिक पांचाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ.हेमन्त चौहान (जनरल फिजिशियन) गुरुवार को डॉ.अमित शाह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ.मिली शाह (जनरल सर्जन), डॉ.हेमन्त चौहान (जनरल फिजिशियन) शुक्रवार को डॉ.अंकित शाह (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ.श्याम सोनी (जनरल फिजिशियन), डॉ.ओमकार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ.हेमन्त चौहान (जनरल फिजिशियन), शनिवार को डॉ.हेमन्त चौहान (जनरल फिजिशियन), डॉ.नैतिक पांचाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) व रविवार को डॉ.हेमन्त चौहान (जनरल फिजिशियन), कृष्णपाल सिंह चौहान (ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट) के रूप में डॉक्टरों की बड़ी टीम अपनी सेवाएं दे रही है। डॉ. शाह ने बताया मरिजों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है वही कैम्पस में पॉजिटिव वाइप्स के लिए योगा मेडिटेशन व टहलने के लिए सुंदर गार्डन भी है जो मरिजों के साथ – साथ आने वालों सदस्य के लिए भी बेहतर है। शाह हॉस्पिटल की मैनेजमेंट व पँजियन के लिए ज़िलें के युवा संदीप नायक व हेमंतसिंह सांखला से सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि थांदला के मेट्रो परिसर के सामने महालसका कैम्पस में के. के. शाह हॉस्पिटल की शुरुआत होने से अंचल के मरिजों ने राहत की साँस ली है व उनका ईलाज के लिए निकटवर्ती राज्य में जाना भी कम हो गया है, यहाँ आने वालें मरिजों को किफायती दामों में उपचार हो रहा है।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer