• Sun. Aug 31st, 2025

खजराना सरकारी ताजिया पर पुलिस अधिकारियों ने पेश किया सेहरा।

ByTcs24News

Jul 19, 2024
खजराना सरकारी ताजिया पर पुलिस अधिकारियों ने पेश किया सेहरा।एक सम्मानजनक समारोह में, पुलिस अधिकारियों ने खजराना सरकारी ताजिया पर सेहरा पेश किया, जो परंपरा और सामुदायिक जुड़ाव का मिश्रण दर्शाता है।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

खजराना में मोहर्रम पर रीति रिवाज का माहौल देखने को मिला। खजराना सरकारी ताजिया को जियारत के लिए इमामबाड़ा के बाहर रखा गया। होलकरवंश से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी की सेहरा चढ़ाया। साथ ही मध्यप्रदेश नायता समाज ने भी सेहरा पेश किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी, एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव, नायता पटेल समाज अध्यक्ष युनुस पटेल गुड्डू, नायता पटेल संयोजक अन्नू पटेल, मुस्लिम पंचायत के हाजी चाँद खा पठान, अहसान पटेल व बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम रहवासी उपस्थित थे। ताजिया देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी और अपनी मान मन्नत के सेहरा चढ़ाया तथा तबरूक बांटा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer