• Sat. Aug 30th, 2025

32वीं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का ग्वालियर में आयोजन।

ByTcs24News

Jul 19, 2024
32वीं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का ग्वालियर में आयोजन।वर्ष 2024 के लिए 32वीं अंतर जिला खेल प्रतियोगिता ग्वालियर में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न जिलों के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एकत्रित हुए।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

  • 32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आईजी ग्वालियर जोन ने पुलिस एवं खेल अधिकारियों की ली बैठक।
  • 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तरी जोन के जिलों के कुल 276 खिलाड़ी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

दिनांक 20.07.2024 से 32वीं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा आज दिनांक 18.07.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में गठित की गई विभिन्न कमेटी के पुलिस तथा खेलकूद अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल सहित समिति में मौजूद सीएसपी, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर, थाना प्रभारी जिला खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता में ग्वालियर, चम्बल, सागर, छतरपुर जोन के जिलों के कुल 276 खिलाड़ी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

Advertisements

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने उपस्थित पुलिस अधिकारी व खेल अधिकारियों से बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिये आवास, भोजन एवं परिवहन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के लिये बनाई गई सभी कमेटियों की महति भूमिका है और उन्हे सौपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा ताकि प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने गठित की गई सभी कमेटियों के उनके उत्तरदायित्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भी अपने परिजनोें के साथ जाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई हेतु खेल प्रतियोगिता को देखना चाहिए।

दिनांक 20.07.2024 से प्रारम्भ होने जा रही 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता में बाहर के जिलों से 160 तथा ग्वालियर जिले से 116 कुल 276 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, हॉकी, वालीबॉल, फुटबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, बेटलिफ्टिंग एवं क्रासकंट्री खेलों का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer