• Sun. Aug 31st, 2025

नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत बजरंगपुरा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

ByTcs24 News

Jul 7, 2024
नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत बजरंगपुरा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजितनालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के अंतर्गत बजरंगपुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

गुलशन परुथी – ग्वालियर

विधिक जानकारी के साथ -साथ रहवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी दी गई समझाइश

Advertisements

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में जिल विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर, जीवाजी विश्वविद्यालय विधि संकाय लीगल एड क्लीनिक एवं जैनिथ संस्था के संयुक्त समन्वय से बजरंगपुरा नगरनिगम वार्ड नंबर 66 में नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री रामगोपाल प्रजापति ने उपस्थित रहवासियों को महिलाओं से संबंधित विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान ‌की तथा विधिक सेवा संस्थान के क्रियाकलापों के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे ने निशुल्क विधिक सहायता,हिट एंड रन मामले में क्षतिपूर्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया आदि पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सुश्री दिव्यांशी मंडराई ने मोटर व्हीकल एक्ट के व्यवहारिक प्रावधानों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जानकारी देते हुए व्यक्त किया कि यदि किसी व्यक्ति को पात्र होते हुए शासन की किसी योजना का ‌लाभ नहीं मिल रहा है तो ‌उनको इस योजना के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में रहवासियों की समस्याओं के बारे में जानकारी तथा उनके आवेदन संकलित किये गये तथा उनको समस्याओं के समाधान भी सुझाये गये।कार्यक्रम में विधि संस्थान जीवाजी विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रॉफेसर संजय कुलश्रेष्ठ के आदेश से एडवोकेट अजीत गुर्जर,लीगल एड संयोजक अनुमित सिंह ,विधि संस्थान की लीगल एड सेल की टीम के छात्र सुदीक्षा तोमर ,वंदना राजपूत,नमन कुशवंशी ,सलोनी राय, दिव्या शर्मा व छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की गई। इस अवसर पर जेनिथ सोसाइटी से अभय जैन , दिव्यांगी शर्मा , मिनाक्षी, बिंदु गुर्जर , रितिका भदौरिया सहित बजरंगपुरा के रहवासी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer