• Sat. Aug 30th, 2025

स्टेटफील्ड इक्विपमेंट्स एवं इंटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं डायरेक्टर सेल्स का हुआ भव्य स्वागत

ByTcs24News

Jul 5, 2024
स्टेटफील्ड इक्विपमेंट्स एवं इंटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं डायरेक्टर सेल्स का हुआ भव्य स्वागतस्टेटफील्ड इक्विप्मेंट्स इंडिया और इंटेक के प्रबंध निदेशक और बिक्री निदेशक का उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए भव्य स्वागत किया गया।

महेश ढौंडियाल | दिल्ली

दिल्ली के एन.एस.पी मे स्थित ऑफिस में यशप्रभा ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमित घैसास की अगुवाई मे क्वार्टरली मीटिंग का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कंपनी डीलर्स ने श्री अमित घैसास को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया साथ ही कंपनी के नवनियुक्त डायरेक्टर सेल्स श्री सतीश पिसाल जी के बतौर डायरेक्टर दिल्ली ऑफिस के प्रथम आगमन पर स्टेटफील्ड के रीजनल मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव ने मुख्य रूप स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर स्टेटफील्ड डीलर्स जे.एस.सिंह, अनूप रावत, रविंद्र सैनी,सुमित प्रशाद आदि मौजूद रहे। इसके इलावा कंपनी के जी.एम श्री देवदत्ता गवांडे और सेल्स इंजीनियर सचिन शर्मा भी मौजूद रहे।

Advertisements

स्टेटफील्ड इक्विपमेंट्स इंडिया पेंट शॉप के क्षेत्र की अन्वेषक कंपनी है जो की पिछले पांच दशकों से सफलतापूर्वक पेंटिंग एप्लीकेटर्स के बिजनेस में है। स्टेटफील्ड के मुख्य रूप से प्रोडक्ट्स पाउडर कोटिंग एवं लिक्विड पेंटिंग के गन और बूथ, यूनीस्प्रे, इंस्टामैट, कन्वेयर, ऑटो एप्लीकेटर्स एवं अन्य उत्पाद है। मीडिया से बातचीत करते हुए नॉर्थ हेड प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी का मुख्य लक्ष्य गुणवत्ता, सर्वोत्तम उत्पाद और ग्राहक संतुष्टि है।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer