• Sat. Aug 30th, 2025

मेघनगर रोटरी क्लब अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा बच्चों को दो बूंद जिंदगी पिलाकर किया पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ

ByTcs24News

Jun 23, 2024
मेघनगर रोटरी क्लब अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा बच्चों को दो बूंद जिंदगी पिलाकर किया पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभरोटरी क्लब मेघनगर द्वारा आज मेघनगर बस स्टैंड पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष चंदन बाला शर्मा ने सभी नागरिकों से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का आग्रह किया।

ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ |


राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत मेघनगर बस स्टैंड पर आयोजित टीका करण कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाला शर्मा सचिव श्रीमती माया शर्मा द्वारा किया गया।

मेघनगर बस स्टैंड पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो ड्रॉप पिलाकर रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष एवं सचिव ने पल्स पोलिया अभियान का किया शुभारंभ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए रोटरी क्लब की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा ने कहा की सभी नागरिक को संकल्प लेना चाहिए की वह अपने व अपने घर परिवार एवं आसपास के जितने भी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चें रहते है उनके अभिभावकों को कहकर सामुदायिक टीका करण केंद्र या निकट बने टीका करण बूथ पर लाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलवायें।

Advertisements

मेघनगर रोटरी क्लब की सचिव माया शर्मा ने बताया की पोलियो को वल्ड से समाप्त करने के लिए रोटरी इंटरनेशनल की अहम भूमिका रही वैसे काई देशों में पोलियो समाप्त भी हो चुका है !

और भारत में भी लगभग समाप्त ही है अब भारत में पोलियो के नए मरिज देखने को नहीं मिलते हैं ओर मिलना भी नहीं चाहिए। रोटरी क्लब अपना के डॉक्टर किशोर नायक एवं जयंत सिंघल ने बताया की मेघनगर में तीन पोलियो बूथ बनाएं है ओर तीनों बूथ पर रोटरी क्लब जिन बच्चों को दवाई पिला रहा है उनको केटबरी बिस्किट वितरण किया किए।

मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएन अनील बिडवाल ने बताया की बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर स्थित बूथ पर स्टाप द्वारा बस में यात्रा कर रहे यात्री के 0 से 5 वर्ष के बच्चों रेल व बस में जाकर दवाई पिलाई जा रही है एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य भी राहगीर के साथ एसे बच्चों को बुलाकर दवाई पिलाई गई मेघनगर ब्लाक में 14 से 15 हजार बच्चों को दवाई पिलाई जाने का लक्ष्य हे।

इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के आगामी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी आगामी सचिव कमलेश गरवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर का स्टाफ व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer