• Sat. Aug 30th, 2025

थांदला अंचल के कलाकार चंदन का नया सीरियल शुरू | Tcs 24 News

ByTcs24News

Jun 18, 2024
थांदला अंचल के कलाकार चंदन का नया सीरियल शुरू | Tcs 24 NewsTcs 24 News

ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ |
थांदला ग्रामीण अंचल से बॉलीवुड में कदम रखने वालें चंदन अरोड़ा ने छोटे पर्दे की दुनिया में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है।

कहा जाता है सितारों की नगरी मुंबई में हर कोई स्टार बनने का सपना लेकर आता है लेकिन जिसका कोई गॉड फादर नही होता उसके लिए किसी का भाग्य ही होता है यहाँ संघर्षों भरी जिंदगी हो जाती है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचल के छोटे से शहर थांदला में मध्यम वर्गीय परिवार में वरिष्ठ पत्रकार रहे कुंदन अरोड़ा व अध्यापिका मंजू अरोड़ा के पुत्र ने आज अपनी काबलियत का लोहा मनवाते हुए न सिर्फ अनेकों विज्ञापन में काम किया कुछ टीवी सीरियल में भी दिखाई दिया। ज़ी टीवी के प्रसिद्ध सीरियल एक कुड़ी पंजाब दी में लीड हीरों के रूप में उनके द्वारा निभाया गया कुलदीप अटवाल का किरदार हर किसी के लिए अमिट छाप छोड़ गया। इस सीरियल से चंदन की प्रिसिद्धि में तेजी से इजाफा हुआ व उनके फैंस उनके सीरियल का इंतज़ार करने लगे।

Advertisements

अपने फैन्स को ज्यादा इंतज़ार नही करवाते हुए कुलदीप अटवाल के यादगार रोल के बाद एक बार फिर चंदन अपने नए सीरियल को लेकर उत्साहित है। अपनी बात अपने फैन्स से साझा करते हुए चंदन ने बताया की दक्षिण भारत के प्रसिद्ध चैनल सन नियो का नया हिंदी चैनल 3 नए शो के साथ लॉंच हो रहा है जिसमें से एक धार्मिक छटी मैया की बिटिया में वे बनारस के प्रसिद्ध ठाकुर परिवार के करण ठाकुर के एक महत्वपूर्ण किरदार में प्रति सोमवार से प्रति शनिवार तक रोजाना शाम 7 बजे सन नियो के हिंदी चैनल पर दिखाई देंगें। आपको बता दे की छट पूजा का उत्तरी भारत में बहुत महत्व है। पुराणों के अनुसार छठ माता श्रष्टी कर्ता ब्रम्हाजी की मानस पुत्री है तो दुर्गा के छठे अवतार कात्यायनी देवी व सूर्य देव की बहन के रूप में भी मानी जाती है। नए चैनल के नए सिरियल में उनके किरदार को देखने के लिए उनके फैंस व अंचल वासी लालायित है व उन्हें नए सीरियल के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित कर रहे है।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer