• Sat. Aug 30th, 2025

आगामी त्यौहारों के संबंध में कलेक्टर द्वारा शांति समिति की बैठक की गई

ByTcs24News

Jun 13, 2024
आगामी त्यौहारों के संबंध में कलेक्टर द्वारा शांति समिति की बैठक की गई

ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी त्यौहारों जिनमे 17 जून सोमवार को ईदुज्जुहा, 22 जून शनिवार को कबीर जयंती, 17 जुलाई बुधवार को मोहर्रम, 9 अगस्त शुक्रवार को नाग पंचमी जनजातीय दिवस,15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन, 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी, 7 सितम्बर शनिवार को गणेश चतुर्थी, 13 सितम्बर शुक्रवार को तेजाजी जयंती, 14 सितम्बर शनिवार डोल ग्यारस, 16 सितम्बर सोमवार को मिलाद-उन-नबी एवं 17 सितम्बर मंगलवार को अनंत चतुर्दर्शी शांतिपूर्वक मनाये जाने के संबंध में चर्चा की गई। कई त्यौहारों में जुलूस, रैली एवं बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। किसी भी जुलूस में भय उत्पन्न करने वाली सामग्री ना हो। कई त्यौहारों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाता हैं जिन त्यौहारों में मूर्ति विसर्जन किया जाता है जगह-जगह पर मूर्ति विसर्जन के लिए काउंटर बनाए जाकर नगर पालिका के द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जाए। जिससे कि विसर्जन स्थल पर भीड़ एकत्रित ना हो। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मोहर्रम के विसर्जन के लिए पोखर की समस्या बताई गई।

Advertisements

अन्य सदस्यों द्वारा स्लॉटर हाउस की उचित व्यवस्था की भी बात के साथ ही मन्नत लेने वाले व्यक्तियों को उनके परम्परागत अस्त्र के साथ जुलुस में प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई एवं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई, इस संबंध में कलेक्टर द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गये।
कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा की सभी शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए। जिससे की किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer