• Sat. Aug 30th, 2025

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना माकडोन अन्तर्गत ग्राम रूपाखेड़ी में चौपाल लगाकर अभियान “UJJAIN EYE” में सहयोग देने हेतु की अपील।

ByTcs24News

Jun 11, 2024
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना माकडोन अन्तर्गत ग्राम रूपाखेड़ी में चौपाल लगाकर अभियान “UJJAIN EYE” में सहयोग देने हेतु की अपील।

Gulshan Paruthi Ujjain

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के ‘सुरक्षित प्रदेश’ के संकल्प के अनुपालन में और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के शहर/ग्रामीण थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने थाना क्षेत्र के हाटस्पॉट चिन्हित कर लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहवासी एवम् औधोगिक क्षेत्र में चौपाल लगाकर लोगों को अपने घर के बाहर कैमरे लगाकर सुरक्षित शहर में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित कर लोगों को चौपाल संवाद के माध्यम से जिले में “UJJAIN EYE” नाम से अभियान के बारे में जनजागरूक करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

Advertisements


इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री भविष्य भास्कर, व थाना प्रभारी माकडोन रामकुमार कोरी द्वारा थाना अन्तर्गत ग्राम रूपाखेड़ी में सरपंच, जनप्रतिनिधि, सचिव के सहयोग से चौपाल लगाकर अभियान “उज्जैन आई” के तहत महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुख्य चौराहों सहित हर गली मोहल्ले के चौराहों पर जनसहयोग से सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित कर उनसे अपने प्रतिष्ठानों सहित अपने घरों में यथासंभव सीसीटीव्ही कैमरों को लगाये जाने हेतु अपील की गई।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer