ट्रैफिक पुलिस ने 28 दिसंबर 2023 को 54 बसों का चालान और एक बस का कोर्ट चालान काटा.

ले में सड़क दुर्घटनाओं के कारण बढ़ती मृत्यु दर को कम करने के लिए 28 दिसंबर 2023 को ट्रैफिक पुलिस ने शहर के चौराहों जैसे कि विवेकानंद चौराहा, बस स्टैंड और गोला का मंदिर चौराहे पर बसों की चेकिंग की. जिसमें करीब 100 बसों की जांच की गई. उक्त कार्यवाही के दौरान कुल 54 बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 32000/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया तथा एक बस का कोर्ट चालान किया गया। यातायात को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस प्रतिदिन शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच कर रही है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात गोला का मंदिर हिमांशु तिवारी, थाना प्रभारी यातायात झाँसी रोड अभिषेक रघुवंशी, थाना प्रभारी यातायात कम्पू श्रीमती. सोनम पाराशर, थाना प्रभारी झाँसी रोड एवं अन्य यातायात अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।